जम्मू संभाग में पहुँची क्वीन्स बेटन

सोमवार, 28 जून 2010 (19:18 IST)
दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल 2010 की क्वीन्स बेटन रिले ने सोमवार को पंजाब से जम्मू संभाग में प्रवेश किया और यहाँ से 90 किमी दूर लखनपुर में राज्य के खेलमंत्री आरएस चिब बेटन थामने वाले राज्य के पहले व्यक्ति बने।

बेटन को देखने के लिए आसपास के लोग सड़क के दोनों ओर एकत्रित हो गए। पंजाब के कई शहरों की यात्रा करने के बाद बेटन यहाँ पहुँची है। भारतीय ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने शुक्रवार को अटारी (वाघा सीमा) पर सबसे पहले बेटन थामी थी।

सोमवार की सुबह कथुआ जिले के लखनपुर अंतरराज्यीय टाल प्लाजा पर निदेशक कुलबीर सिंह और संयोजक अल्का लांबा के नेतृत्व में क्वीन्स बेटन रिले पहुँची, जहाँ जम्मू मंडल के संभागीय आयुक्त पवन कोटवाल के साथ पहुँचे चिब ने इसे हासिल किया।

चिब ने पत्रकारों से कहा कि यह शांति का प्रतीक है। जम्मू कश्मीर राज्य में यह शांति और प्रगति का पैगाम लेकर आई है। जम्मू में उपमुख्यमंत्री तारा चंद ने आज शाम को एमए स्टेडियम से इस रिले को झंडी दिखाई, जिसके बाद बेटन को शहर के कई क्षेत्रों में ले जाया गया।

बेटन मंगलवार को कश्मीर घाटी में प्रवेश करेगी और श्रीनगर हवाई अड्डे पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री आगा सैयद रोहुल्लाह इसे थामेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें