ज्वाला गुप्ता को दोहरा खिताब

रविवार, 27 जनवरी 2008 (10:57 IST)
पेट्रोलियम की ज्वाला गुप्ता ने 72वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला युगल और मिश्रित युगल के खिताब जीतकर दोहरी कामयाबी हासिल की।

ज्वाला ने श्रुति कूरियन के साथ मिलकर महिला युगल का खिताब जीता। ज्वाला और श्रुति की जोड़ी ने फाइनल में अपर्णा बालन और सायना नेहवाल की जोड़ी को 21-13, 21-11 से हराया। यह लगातार आठवाँ साल है, जब ज्वाला ने युगल खिताब अपने नाम किया है।

मिश्रित युगल के फाइनल में ज्वाला ने वी. दिजू के साथ खेलते हुये अपर्णा और अक्षय देवालकर की जोड़ी को 21-8, 21-12 से हराया।

इस बीच महिला एकल में शीर्ष वरीयता प्राप्त सायना ने अपर्णा को 21-5, 21-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका मुकाबला तृप्ति मुरगुंडे से होगा जिन्होंने अदिति मुतेतकर को 21-17, 21-17 से मात दी।

उधर पुरुष एकल के फाइनल में चेतन आनंद का मुकाबला अपनी ही टीम के अरविंद भट्‍ट से होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें