दिल्ली पुलिस दिखेगी युवा और चुस्त

रविवार, 27 जून 2010 (17:35 IST)
FILE
अक्टूबर में होने वाले दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी में जुटी दिल्ली पुलिस उन 230 पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) वैन के लिए युवा और चुस्त पुलिसकर्मियों को जुटा रही है, जो खेलों के महाकुंभ के दौरान शहर में गश्त लगाएँगी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस विभाग ने 230 पीसीआर वैन से अधेड़, मोटे या अनफिट पुलिसकर्मियों को हटाने का निर्णय लिया है। इसका यह मतलब हुआ कि 45 वर्ष की उम्र से ज्यादा के सभी पुलिसकर्मियों की जाँच की जाएगी कि वे इन वाहनों पर रखे जाने की स्थिति में हैं या नहीं।

पीसीआर वैन आमतौर पर किसी दुर्घटना या वारदात होने पर सबसे पहले पुलिस सहायता के रूप में पहुँचती हैं, इसलिए खेलों के दौरान लोगों को दिल्ली पुलिस का युवा एवं चुस्त स्वरूप दिखाने की कोशिश की जा रही है।

इन वाहनों के लिए चुने गए पुलिसकर्मियों को अंग्रेजी बोलने और खेलों के दौरान राजधानी में आने वाले विदेशी एवं देशी पर्यटकों से बेहतर आचरण करने का अभ्यास कराया जाएगा।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पीसीआर) केवल सिंह ने कहा कि हमने पीसीआर वैन पर शारीरिक रूप से फिट, युवा एवं चुस्त महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को रखने का फैसला किया है। यह प्रक्रिया सितंबर के मध्य तक पूरी हो जाएगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें