नडाल प्री क्वार्टर फाइनल में

शनिवार, 22 जनवरी 2011 (21:25 IST)
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने स्थानीय किशोर खिलाड़ी बर्नार्ड टोमिक को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के पुरुष एकल के प्री. क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि महिला वर्ग में खिताब की प्रबल दावेदार किम क्लाइस्टर्स भी अगले दौर में जगह बनाने में सफल रही।

वर्ष 1969 के बाद लगातार चार ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के अभियान के साथ उतरे नडाल की सर्विस टोमिक ने दूसरे सेट में दो बार तोड़ी, लेकिन इसके बावजूद स्पेन का खिलाड़ी 6-2, 7- 5, 6-3 से जीत दर्ज करने में सफल रहा।

किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी को हराने वाले नडाल अंतिम किशोर थे। उन्होंने 2005 फ्रेंच ओपन में रोजर फेडरर को हराया था। इसके साथ ही नडाल ने पिछले साल रोलाँ गैरो, विंबलडन और अमेरिकी ओपन खिताब जीतने के बाद लगातार 23वाँ ग्रैंडस्लैम मैच जीता।

यह 24 वर्षीय खिलाड़ी अगले दौर में क्रोएशिया के 15वें वरीय मारिन सिलिच से भिड़ेगा जिन्होंने चार घंटे और 33 मिनट चले मुकाबले में जान इसनर को 4-6, 6-2, 6-7, 7-6, 9-7 से हराया।

नडाल और फेडरर के ग्रैंडस्लैम दबदबे को तोड़ने के दावेदार रोबिन सोडरलिंग और एंडी मरे क्वार्टर फाइनल में संभावित भिड़ंत की ओर बढ़ रहे हैं। पिछले साल के उपविजेता और पाँचवें वरीय मरे ने स्पेर के गुइलेर्मो गार्सिया लोपेज को 6-1, 6-1, 6-2 से हराया।

वह पिछले 75 बरस में ब्रिटेन का पहला ग्रैंडस्लैम विजेता बनने की दावेदारी पेश कर रहे हैं। वह अगले दौर में जुएर्गन मेल्जर से भिड़ेंगे। दूसरी तरफ सोडरलिंग की नजरें लगातार चौथे ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल पर टिकी हैं।

उन्होंने जैन हार्निच को 6-3, 6-1, 6-4 से हराया और अब प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उक्रेन के एलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव से भिड़ेंगे जिन्होंने 2008 में फाइनल में पहुँचे जो विल्फ्रेड सोंगा को हराया था।

कनाडा के 20 वर्षीय मिलोस राओनिक ने अपनी दमदार सर्विस के दम पर 10वें वरीय मिखाइल यूज्नी को हराकर ग्रैंडस्लैम पदार्पण में चौथे दौर में जगह बनाई। वह चौथे दौर में स्पेन के डेविड फेरर से भिड़ेंगे जिन्होंने लिथुआनिया के 20 वर्षीय रिचर्ड बेरानकिस को हराया।

इससे पहले अमेरिकी ओपन चैम्पियन क्लाइस्टर्स को फ्रांस की एलीज कोर्नेट ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन इसके बावजूद बेल्जियम की खिलाड़ी 7-6, 6-3 से जीत दर्ज करने में सफल रही।

क्लाइस्टर्स अगर यहाँ खिताब जीतती हैं और शीर्ष वरीय कैरोलीन वोजनियाकी सेमीफाइनल से पहले हार जाती हैं तो बेल्जियम की इस खिलाड़ी के पास दोबारा दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने का मौका होगा। दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी वेरा ज्वोनारेवा भी टूर्नामेंट के अंत के साथ दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन सकती हैं।

उन्होंने आज संघषर्पूर्ण मुकाबले में लूसी सफारोवा को हराकर लगातार तीसरे ग्रैंडस्लैम फाइनल की ओर मजबूती से कदम बढ़ाए। ज्वोनारेवा ने 6-3, 7-6 से जीत दर्ज की। वह अगले दौर में चेक गणराज्य की इवेटा बेनेसोवा से भिड़ेंगी।

चीन की पेंग शुआई ने जापान की आयुमी मोरिता को हराकर और ली ना के बाद चौथे दौर में पहुँचने वाली चीन की दूसरी खिलाड़ी बनी। पेंग अगले दौर में पोलैंड की अगिनएज्का रादवांस्का से भिड़ेंगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें