पुर्तगाल ने आर्मेनिया के साथ ड्रॉ खेला

गुरुवार, 23 अगस्त 2007 (18:19 IST)
पुर्तगाल की यूरो 2008 क्वालीफायर के ग्रुप 'ए' में शीर्ष पर चल रहे पोलैंड और अपने बीच अंकों का अंतर कम करने की मुहिम को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब बुधवार को आर्मेनिया के खिलाफ वह जीत दर्ज नहीं कर पाया।

वर्ष 2004 में फाइनल में पहुँचने वाले पुर्तगाल और आर्मेनिया के बीच मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा। रॉबर्ट आर्जुमानयन ने 11वें मिनट में गोल कर आर्मेनिया को 1-0 से बढ़त दिला दी।

हालाँकि मैनचेस्टर युनाइटेड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैच के 37वें मिनट में शानदार गोल दागकर स्कोर 1-1 कर दिया। दोनों टीमों को इसके बाद गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन कोई भी टीम इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाई और मैच ड्रॉ हो गया।

ड्रॉ के बाद पुर्तगाल तीसरे स्थान पर है। वह पोलैंड से चार अंक पीछे है, जबकि उसे अभी एक मैच और खेलना है। हेलसिंकी में कजाखस्तान को 3-1 से हराने के बाद फिनलैंड दूसरे स्थान पर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें