पेस-डलूही, भूपति-नोल्स को बाय मिला

रविवार, 20 जुलाई 2008 (22:12 IST)
भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति को कल से यहाँ शुरू हो रहे 26 लाख 15 हजार डॉलर इनामी एटीपी राजर्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में अपने अपने जोड़ीदारों के साथ बाय मिला।

पेस और उनके चेक गणराज्य के जोड़ीदार लुकास डलूही को सातवीं वरीयता दी गई है जबकि भूपति और बहामास के उनके साथी मार्क नोल्स को इस हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता में चौथी वरीयता मिली है। दस मास्टर्स सीरीज टूर्नामेंट की यह छठी प्रतियोगिता है।

पेस और भूपति अगर अपने जोड़ीदारों के साथ दूसरे दौर के मुकाबले जीतने में कामयाब रहते हैं तो वे क्वार्टर फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगे।

पेस और डलूही दूसरे दौर में वाइड कार्डधारक जूलियन बेनेट्यू और फ्रेड्रिक नियेमेर तथा रोजर फेडरर और स्टेनिसलास वावरिंका के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता जोड़ी से भिड़ेंगे।

भूपति और नोल्स को दूसरे दौर में अर्नाड क्लेमेंट और माइकल लोड्रा तथा मार्डी फिश और एंडी रोडिक के बीच होने वाले मैच की विजेता जोड़ी के खिलाफ खेलना होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें