फीका हुआ मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का रंग

मंगलवार, 6 अक्टूबर 2009 (18:29 IST)
चार बार की विश्व चैंपियन तथा इस वर्ष देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार हासिल करने वाली एमसी मैरीकॉम और अर्जुन पुरस्कार विजेता एल. सरिता देवी की यहाँ चल रही 10 वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हुई अप्रत्याशित हार से न केवल उनकी टीम अखिल भारतीय पुलिस बोर्ड को ही जबरदस्त झटका लगा है, बल्कि इन बडे़ अंतरराष्ट्रीय सितारों की विदाई से प्रतियोगता का रंग भी फीका हो गया है।

मैरीकॉम को 46 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में कल हरियाणा की एक अनजान सी मुक्केबाजी पिंकी जांगरा ने सनसनीखेज तरीके से हरा दिया था, जिसके बाद निर्णायकों तथा खेल अधिकारियों पर पक्षपात के आरोप लगाने वाली मैरी को भारतीय मुक्केबाजी संघ ने खेल भावना के विपरित व्यवहार के लिए अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है। इससे एक दिन पहले ।0 बार की राष्ट्रीय खिताबधारी सरिता को भी 54 किलो वर्ग में एक अनजान-सी मुक्केबाजी ने पराजित कर दिया था।

प्रतियोगिता का सबसे बड़ा आकर्षण रही इन दोनों बड़ी स्टार खिलाड़ियों की विदाई से इसका रंग फीका हो गया है। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले बुधवार को होंगे। इसमें 33 राज्यों और बोर्डों की 205 महिला मुक्केबाज शिरकत कर रही हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें