ब्राजील से कम नहीं है पुर्तगाल:बोस्क

सोमवार, 28 जून 2010 (19:00 IST)
फीफा विश्व कप के प्री. क्वार्टर फाइनल में उतरने को तैयार स्पेन के कोच विसेंट डेल बोस्क ने कहा कि उनकी टीम ब्राजील के बजाए पुर्तगाल से भिड़कर खुश नहीं है क्योंकि ये दोनों ही टीमें कड़ी प्रतिद्वंद्वी हैं।

फुटबॉल महाकुंभ के पहले दौर में स्पेन ग्रुप 'एच' में जबकि ब्राजील ग्रुप 'जी' में शीर्ष स्थान पर रहा था, जिस वजह से स्पेन का मुकाबला ग्रुप 'जी' में दूसरे स्थान पर रहे पुर्तगाल से होगा।

माना जा रहा है कि ब्राजील के बजाए पुर्तगाल से भिड़कर स्पेन के पास अगले दौर में पहुँचने का बेहतरीन मौका है लेकिन इस टीम के कोच विसेंट डेल बोस्क ने कहा कि पुर्तगाल ने ब्राजील के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और उन पर कई जवाबी हमले किए, इसलिए यह कहना सही नहीं है कि ब्राजील के बजाए पुर्तगाल के खिलाफ जीत दर्ज करना आसान है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें