ब्लाटर ने राष्ट्रपति सरकोजी को दी चेतावनी

मंगलवार, 29 जून 2010 (19:21 IST)
फीफा के अध्यक्ष सैप ब्लाटर ने फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह देश की फुटबॉल महासंघ में दखलअंदाजी नहीं करें वरना उनकी राष्ट्रीय टीम को निलंबित किया जा सकता है।

राष्ट्रपति सरकोजी ने विश्व कप में फ्रांस की फुटबॉल टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इस हार की जाँच स्वयं के नेतृत्व में करने की बात कही थी।

ब्लाटर ने आज फ्रांस सरकार और सरकोजी को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि राष्ट्रपति का यह कदम टीम के लिए नया संकट पैदा कर सकता है ।

फीफा के अध्यक्ष ने कहा कि फ्रांस फुटबॉल महासंघ इस मामले में फीफा पर भरोसा कर सकती है क्योंकि महासंघ में किसी भी तरह की राजनीतिक दखलअंदाजी चाहे वह राष्ट्रपति स्तर की ही क्यों न हो, बर्दाश्त नहीं की जाएगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें