भारत इस साल के आखिर में मेलबर्न में होने वाले चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में खेलेगा। इसके साथ ही भारत का इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में वापसी करने का 6 साल का इंतजार भी समाप्त हो जाएगा।
भारत के अलावा इस टूर्नामेंट के लिए जिन 5 अन्य टीमों की भागीदारी की पुष्टि की गई है, उनमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, जर्मनी, हॉलैंड और न्यूजीलैंड शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने अपनी वेबसाइट पर इसका खुलासा किया।
इस बार चैंपियन्स ट्रॉफी में 6 की बजाय 8 टीमें भाग लेंगी। यह 34वीं चैंपियन्स ट्रॉफी मेलबर्न के स्टेट नेटबाल हॉकी सेंटर में 1 से 9 नवंबर के बीच खेली जाएगी। इसी स्थान पर 2009 में यह टूर्नामेंट खेला गया था। लंदन खेलों के बाद चैंपियन्स ट्रॉफी ही पहला शीर्ष स्तरीय अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा।
भारत ने आखिरी बार 2005 में चेन्नई में मेजबान होने के नाते चैंपियन्स ट्रॉफी में शिरकत की थी। तब वह पांचवें स्थान पर रहा था। भारत पिछले साल चैंपियन्स ट्रॉफी में वापसी कर सकता था, लेकिन एफआईएच ने हॉकी इंडिया और भारतीय हॉकी संघ के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद के कारण भारत से मेजबानी छीन ली थी। (भाषा)