मलेशिया ने छठे जूनियर पुरुष एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप में गुरुवार को यहाँ बांग्लादेश को 1-0 से हराकर पाँचवाँ स्थान हासिल किया।
हालाँकि दोनों टीमों ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और इस बीच दोनों खेमों में ताबड़तोड़ हमले हुए, लेकिन दोनों टीमों ने कई मौके गँवाए। यहाँ तक मलेशिया तो अपने पहले सात पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं कर सका।
आखिरकार मलेशिया के नसीरूद्दीन ने पेनल्टी कॉर्नर को ही गोल में तब्दील कर टीम को जीत दिला दी।