मेम्फिस ओपन में डार्सिस विजेता

सोमवार, 3 मार्च 2008 (22:28 IST)
बेल्जियम के स्टीव डार्सिस ने आठवीं वरीयता प्राप्त स्वीडन के रॉबिन सोडरलिंग को लगातार सेटों में हराकर मेम्फिस टेनिस चैंपियनशिप का पुरुषों का खिताब जीत लिया है।

गैर वरीयता प्राप्त डार्सिस ने रविवार शाम को खेले गए फाइनल मुकाबले में सोडरलिंग को महज 75 मिनटों में 6-3, 7-6 से शिकस्त देकर अपने करियर का दूसरा एटीपी खिताब जीत लिया।

पूरे मैच में डार्सिस की सर्विस बेहतरीन रही और उन्होंने एक भी सर्विस गेम नहीं गँवाया। पहला सेट 6-3 से जीतने के बाद दूसरे सेट का नतीजा टाइब्रेकर से तय हुआ।

डार्सिस ने इस जीत पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि यह उनकी जिंदगी का बेहतरीन अनुभव है।

सरी तरफ अपने प्रदर्शन से निराश सोडरलिंग ने कहा कि फाइनल मैच में ही उन्होंने पूरे टूर्नामेंट का सबसे घटिया प्रदर्शन किया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त एंडी रोडिक को मात दी थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें