मैच कराने का विरोध करेंगे हॉटन

मंगलवार, 4 मार्च 2008 (00:23 IST)
भारतीय फुटबॉल टीम के कोच बॉब हॉटन ने कहा है कि वह इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मैच भारत में कराने के किसी भी प्रस्ताव का पुरजोर विरोध करेंगे क्योंकि उनका मानना है कि इससे पेशेवर आई लीग को नुकसान पहुँचेगा।

फीफा और एएफसी के कड़े विरोध के बीच ईपीएल के 39वें दौर के मैच एशिया सहित दुनियाभर में कराने के ईपीएल के प्रस्ताव को शायद ही मंजूरी मिले, लेकिन हॉटन ने कहा कि वह इस योजना से हैरत में हैं।

हॉटन ने 'आब्जर्वर' से कहा हमें भारत में प्रीमियर लीग की जरूरत नहीं है। हमें विकास के लिए समय चाहिए। ईमानदारी से कहूँ तो हम प्रीमियर लीग को भारत से बाहर रखने के लिए संघर्ष कर रहे है।

वेबदुनिया पर पढ़ें