यूक्रेन की बोंडारेंको बहनों अलोना और कैटरीना की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी ने आज यहाँ ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला युगल का खिताब जीता।
खारकोव की रहने वाली इन बहनों ने फाइनल में इसाइल की सहर पीर और बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका की 12वीं वरीय जोड़ी को 2-6, 6-1, 6-4 से हराया। उक्रेन की जोड़ी का यह पहला प्रमुख खिताब है।
पुरुष युगल का फाइनल शनिवार को अर्नाड क्लेमेंट और माइकल लडोरा की सातवीं वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी जोड़ी और जोनाथन एलरिच और एंडी राम की आठवीं वरीयता प्राप्त इसराइली जोड़ी के बीच खेला जाएगा।