दिल्ली की एक अदालत ने एक निजी कंपनी के प्रमुख को राष्ट्रमंडल खेल, 2010 में कथित तौर पर 600 करोड़ रुपए से अधिक व्यय घोटाले के मामले में आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओ पी सैनी ने कहा, ‘आरोपी को चार फरवरी तक के लिए हिरासत पर जेल भेजा जाता है।’ जीएल एवेंट्स मेरोफोर्म कंपनी के निदेशक बीना नानू को 18 जनवरी को गिरफ्तार किया गया और सीबीआई ने उससे चार दिन तक पूछताछ की थी।
सीबीआई ने 12 जनवरी को नानू के दफ्तर और आवास तथा कई अन्य के आवासों पर छापे मारे थे। उससे पहले जाँच एजेंसी ने 600 करोड़ रूपए के अधिक व्यय घोटाले को लेकर मामला दर्ज किया था। (भाषा)