रॉडिक विम्बलडन के तीसरे दौर में पहुँचे

गुरुवार, 24 जून 2010 (10:15 IST)
एंडी रॉडिक ने विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप के मुकाबले में फ्रांस के मिखाइल लोदरा को हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

पिछले साल हुए विम्बलडन फाइनल में रॉजर फेडरर के हाथों परास्त होने के बाद बुधवार को सेंटर कोर्ट में पहली बार कदम रखने वाले पाँचवीं वरीयता प्राप्त रॉडिक ने लोदरा को 4-6, 6-4, 6-1, 7-6 से हराया।

विश्व के 37वें नम्बर के खिलाड़ी लोदरा ने अपने खेल में चालाकी भरे बदलाव किए। इस वजह से उन्हें हराने के लिए रॉडिक को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

लोदरा ने तेज सर्विस के जरिये रॉडिक को चौंकाते हुए पहला से जीता लेकिन बाद में वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सके और बाकी के सेट 4-6, 1-6 और 6-7 से हार गए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें