रोडिक और लोपेज दुबई ओपन के फाइनल में

शनिवार, 8 मार्च 2008 (16:45 IST)
दुबई ओपन टेनिस में अमरीका के छठी वरीयता प्राप्त एंडी ोडिक और गैरवरीयता प्राप्त स्पेन के फेलिसियानो लोपेज के बीच खिताबी टक्कर होगी।

शुक्रवार देर शाम खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में रोडिक ने तीसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक को 7-6, 6-3 से हराया जबकि लोपेज ने पाँचवीं वरीयता प्राप्त रूस के निकोल देविदेंको को 6-4, 4-6, 7-5 से मात दी।

जीत की खुशी से लबरेज रोडिक ने कहा कि मैं उत्साहित हूँ। मैंने बढि़या खेल का प्रदर्शन किया है और खिताब जीतने के लिए यह लय बरकरार रखनी होगी। रोडिक और जोकोविक के बीच खेला गया पहला सेट काफी संघर्षपूर्ण था और जोकोविक को रोडिक की सर्विस का सामना करने के लिए नाकों चने चबाने पड़े।

वेबदुनिया पर पढ़ें