लेबनान ने एआईएफएफ का आग्रह ठुकराया

मंगलवार, 21 अगस्त 2007 (23:33 IST)
लेबनान ने भारत के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग मैच की तारीखों में बदलाव का अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) का आग्रह ठुकरा दिया है।

एआईएफएफ के महासचिव अल्बर्टो कोलासो ने बताया कि उन्होंने लेबनान फुटबॉल महासंघ को तिथियों में बदलाव के लिए पत्र लिखा था, लेकिन उन्होंने इस आग्रह को मंजूर नहीं किया है।

कोलासो ने बताया कि लेबनान के इस फैसले के बाद अब मैच आठ अक्टूबर को लेबनान में तथा 28 अक्टूबर में खेला जाएँगे। उन्होंने बताया कि भारत में मैच स्थल का निर्धारण अगले कुछ दिनों में कर लिया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें