ग्रेनोबल (फ्रांस)। फ्रांस के एक अस्पताल में भर्ती सात बार के फार्मूला वन चैंपियन जर्मनी के माइकल शूमाकर की स्थिति स्थिर लेकिन चिंताजनक बनी हुई है।
फार्मूला वन के इतिहास के सबसे सफल ड्राइवर शूमाकर फ्रांस के आल्प्स में स्थित एक रिजॉर्ट में स्कीइंग के दौरान गिर गए थे और उनका सिर पत्थर से टकरा गया था। उनका फ्रांस के पूर्वी शहर ग्रेनोबल के सीएचयू अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ग्रेनोबल अस्पताल ने एक बयान में कहा कि शूमाकर की स्थिति स्थिर कही जा सकती है क्योंकि वे डॉक्टरों की सतत निगरानी में हैं, लेकिन उन्हें देख रही मेडिकल टीम अब भी उनकी स्थिति को चिंताजनक मानती है।
शूमाकर की पत्नी की मीडिया से अपील : माइकल शूमाकर की पत्नी ने पत्रकारों से फ्रांस के उस अस्पताल से दूरी बनाए रखने की अपील की, जिसमें उनके पति का इलाज चल रहा है।
कोरिना शूमाकर ने मीडिया को संबोधित बयान में कहा, ‘कृपया माइकल के साथ जिंदगी की जंग में हमारा सहयोग करें। चिकित्सकों और अस्पताल को अपना काम करने दें। उनके बयान पर विश्वास करें और अस्पताल से हट जाएं। कृपया हमारे परिवार को भी शांति से रहने से दें।
पूर्व फार्मूला वन चैंपियन शूमाकर 29 दिसंबर को फ्रांस के स्की रिसार्ट मेरिबल में दुर्घटना के कारण कोमा में चले गए हैं। मीडिया उनके इलाज में बहुत अधिक दिलचस्पी दिखा रहा है और फ्रांस के ग्रेनोबल शहर के जिस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है वहां रिपोर्टरों और फोटोग्राफरों का जमावड़ा लगा हुआ है। (एजेंसियां)