सचिन-आनंद को भारत रत्न देने की माँग

रविवार, 27 जनवरी 2008 (17:59 IST)
फेडरेशन ऑफ इंडियन गेम्स (एफआईजी) ने स्टार क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर और शतरंज के बादशाह विश्वनाथन आनंद को भारत रत्न से सम्मानित करने की माँग की है।

फेडरेशन ने यहाँ जारी विज्ञप्ति में कहा कि देश भर के खिलाड़ियों आम नागरिकों और यहाँ तक कि राजनेताओं ने भी इन चैंपियन खिलाड़ियों को भारत रत्न देने की सिफारिश की है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि आनंद या सचिन में किसी एक या दोनों को भारत रत्न देने पर विवाद भी समाप्त हो जाएगा और इससे देश में खेलों के लिये माहौल बनाने में मदद मिलेगी।

अफसोस की बात यह है कि हॉकी के जादूगर दद्दा ध्यानचंद को भी भारत रत्न के लायक नहीं समझा गया, ऐसे में आनंद और सचिन का सम्मान करके भूल सुधारी जा सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें