सात पहलवानों को नकद पुरस्कार

सोमवार, 28 जून 2010 (23:58 IST)
ओल‍िम्पिक काँस्य पदक विजेता सुशील कुमार सहित पिछले महीने सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले सभी पहलवानों को भारतीय कुश्ती महासंघ नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करेगा।

कुश्ती महासंघ की आम परिषद की कल नैनीताल में हुई बैठक में 11 से 16 मई के बीच हुई प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले पहलवानों को सम्मनित करने का फैसला किया है।

सुशील और नरसिंह पंचम ने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते थे और उन्हें तीन-तीन लाख रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा।

डब्ल्यूएफआई की विज्ञप्ति के अनुसार रजत पदक जीतने वाले राजिंदर कुमार को दो लाख रुपए जबकि काँस्य पदक विजेता रविंदर सिंह, सुनील कुमार राणा, अलका तोमर और सुमन कुंडु को एक-एक लाख रुपए मिलेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें