सुरेश कलमाड़ी बर्खास्त

सोमवार, 24 जनवरी 2011 (17:30 IST)
FILE
सुरेश कलमाड़ी को राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में भ्रष्टाचार के आरोपों की निष्पक्ष और बेरोकटोक जाँच के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष पद से बख्रास्त कर दिया गया। ललित भनोत को भी आयोजन समिति के महासचिव पद से हटा दिया गया।

इन दो शीर्ष अधिकारियों को हटाने का फैसला नए खेल मंत्री अजय माकन ने लिया, जिन्हें अभी मंत्रालय का कार्यभार संभाले केवल पाँच दिन हुए हैं।

माकन ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन और संस्था में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोपों की सीबीआई की मौजूदा जाँच के संदर्भ में कलमाड़ी और भनोत दोनों को हटाया गया है।

माकन ने कहा कि सीबीआई की चिंताओं और निष्पक्ष तथा बेरोकटोक जाँच के हित में कलमाड़ी को तुरंत प्रभाव से राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति और कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाने का फैसला किया गया है।

उन्होंने कहा कि कलमाड़ी को आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह को प्रभार सौंपने का निर्देश दिया गया जो आयोजन समिति के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य भी हैं।

माकन ने कहा कि ललित भनोट को तुरंत प्रभाव से आयोजन समिति के महासचिव पद और आयोजन समिति के कार्यकारी बोर्ड में महासचिव के पद से हटाने का फैसला किया गया। साथ ही अगले आदेश तक कार्यभार जरनैल सिंह को सौंपने का निर्देश दिया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें