सेरेना और सोडरलिंग चौथे दौर में

शनिवार, 26 जून 2010 (20:41 IST)
मौजूदा चैंपियन सेरेना विलियम्स ने अपने खिताब के बचाव की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाते हुए शनिवार को यहाँ विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला वर्ग के चौथे दौर में जगह बनाई।

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना ने स्लोवाकिया की डोमिनिका चिबुलकोवा को 6-0, 7-5 से हराया। पिछले साल फाइनल में अपनी बड़ी बहन वीनस को हराने वाली सेरेना ने अब तक एक भी सेट नहीं गँवाया है। उनका अगला मुकाबला मारिया शारापोवा और बारबोरा जालावोवा स्ट्रीकोवा के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

इस बीच पुरुष वर्ग में छठी वरीयता प्राप्त स्वीडन के रोबिन सोडरलिंग ने 25वीं वरीयता प्राप्त ब्राजीली थामस वेलुसी को 6-4, 6-2, 7-5 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया।

चीनी खिलाड़ी ली ना ने महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलियाई एनस्तेसिया रोडियानोवा को 58 मिनट में 6-1, 6-3 से करारी शिकस्त देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उनका अगला मुकाबला अब पोलैंड की सातवीं वरीय अग्नेस्जका राडवानस्का से होगा, जिन्होंने इटली की सारा इरानी को 6-3, 6-1 से मात दी।

महिला वर्ग में ही चेक गणराज्य की पेट्रा केविटोवा ने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 7-5, 6-0 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें