टेनिस सितारा सेरेना विलियम्स कहती हैं कि उनकी ‘देह छवि नकारात्मक है’ लेकिन उन्होंने अपनी असुरक्षा की भावना को एकतरफ रख कर एक पत्रिका के मुखपृष्ठ पर तस्वीर के लिए निर्वस्त्र पोज दिया है।
‘डेली मेल ऑनलाइन’ के मुताबिक, टेनिस खिलाड़ियों की फेहरिस्त में पहली पायदान पर मौजूद 28 वर्षीय सेरेना ने ईएसपीएन की पत्रिका के ‘बॉडी’ विषयक अंक के मुखपृष्ठ के लिए यह निर्वस्त्र तस्वीर खिंचवाई है। इसमें उन्होंने अपना यह संघर्ष बताया है कि उन्होंने किस तरह खुद की काया को स्वीकार किया है।
उन्होंने कहा कि मेरे विचार से मेरी जंघाएँ काफी ज्यादा बड़ी हैं और मेरी बाहें भी। मुझे लगता है कि वे काफी ज्यादा पुष्ट हैं। वे सख्त भी हैं।
‘ऑन द लाइन’ पुस्तक लिख चुकीं सेरेना ने कहा कि अपनी उपलब्धियों के बावजूद वह खुद से नफरत करने की भावना से जूझती रही हैं।
उन्होंने कहा कि कभी-कभी मैं खुद को आईने में देखती हूँ और मैं अपनी जंघाएँ पतली करना चाहती हूँ। मुझे आज एक घंटे की कार्डियो कसरत करना है। मैं कोशिश करती हूँ कि ऐसा न करूँ लेकिन कभी-कभी असुरक्षा की भावना घर कर जाती है।
सेरेना कहती हैं कि मैं महिलाओं को यह बताना चाहती हूँ कि यह ठीक है। आपकी काया जैसी भी हो, आप आंतरिक और बाहरी रूप से खूबसूरत हो सकते हैं।