स्विट्जरलैंड विश्व कप से बाहर

शनिवार, 26 जून 2010 (07:52 IST)
PTI
नॉकआउट में प्रवेश की प्रबल संभावना के साथ मैदान पर उतरा स्विट्जरलैंड लचर प्रदर्शन करते हुए फीफा विश्व कप के ग्रुप एच मैच में होंडूरास से गोलरहित ड्रॉ खेलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया। इस ड्रॉ के साथ टूर्नामेंट में होंडूरास का सफर भी थम गया।

स्विट्जरलैंड को पता था कि उसे दूसरे दौर में जगह बनाने के लिए दो गोल से जीत की जरूरत है लेकिन वह चिली और स्पेन के मैच का नतीजा अपने पक्ष में होने पर कम अंतर की जीत और ड्रॉ के साथ भी नॉकआउट में पहुँच सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और प्रिटोरिया में स्पेन ने चिली को 2-1 से हरा दिया।

दूसरी तरफ होंडूरास की टीम के पास भी नॉकआउट में प्रवेश का मौका था लेकिन इसके लिए उसे स्विट्जरलैंड को दो गोल से हराने के अलावा चिली के हाथों स्पेन की तीन गोल से हार की दुआ करनी थी।

होंडूरास की टीम शुरुआती एकादश में छह बदलाव के साथ उतरी और उसके खिलाड़ियों विशेषकर विल्सन पालाकियोस ने मिडफील्ड में प्रभावित किया।

दूसरी तरफ स्विट्जरलैंड इस मैच में अपनी ओर से सर्वाधिक गोल दागने वाले कप्तान एलेक्जेंडर फ्रेई के बिना उतरा और ब्लेस एनकूफो तथा एरेन दर्दियोक की जोड़ी के साथ शुरूआत की। फ्रेई की गैरमौजूदगी में टीम की कमान गोखान इनलेर ने संभाली।

स्विट्जरलैंड ने धीरे-धीरे मैच पर पकड़ बनानी शुरू की। टीम को दसवें मिनट में मौका मिला लेकिन इनलेर का पेनल्टी बॉक्स के किनारे से लगाया शॉट निशाने से दूर रहा। कुछ मिनट बाद दर्दियोक को टीम को बढ़त दिलाने का सुनहरा मौका मिला लेकिन इस बार तरानक्विलो बारनेटा के सटीक पास पर उनका हैडर बाहर निकल गया।

पिछले सात अंतरराष्ट्रीय मैचों में केवल तीन गोल दाग पाए स्विट्जरलैंड ने इसके बाद कई मौके बनाए लेकिन टीम को सफलता नहीं मिली।

मध्यांतर तक गोल करने में विफल रहने के बाद स्विट्जरलैंड के कोच ओटमार हिट्जफेल्ड ने दूसरे हॉफ में गेल्सन फर्नान्डेज की जगह मिडफील्डर हाकन याकिन को मैदान पर उतारा।

इस बीच होंडूरास को बढ़त बनाने का मौका मिला। स्विट्जरलैंड की टीम संभल पाती इससे पहले ही एडगर अल्वारेज ने दाईं छोर से गेंद डेविड सुआजो की ओर बढ़ाई लेकिन उनका शॉट निशाने पर नहीं रहा।

मैन ऑफ द मैच नोएल वालादारेस ने इसके बाद तरानक्विलो के प्रयास को विफल किया जबकि दर्दियोक ने होंडूरास के गोलकीपर की कड़ी परीक्षा लेकिन गोल नहीं कर सके।

हिट्जफेल्ड ने दूसरे हॉफ के मध्य में एनकूफो की जगह फ्रेई को मैदान में उतारा लेकिन उनका यह कदम भी टीम के लिए पहला गोल नहीं तलाश सका।

इस बीच होंडूरास के अल्वारेज से मौका बनाया लेकिन स्विट्जरलैंड के गोलकीपर ने इसे नाकाम कर दिया।

फ्रेइ ने भी कुछ अच्छे मूव बनाए लेकिन गोल के करीब नहीं पहुँचे पाए जबकि स्टीफन लिचस्टीनर का पेनल्टी बॉक्स से मारा गया शाट भी गोल के उपर से निकल गया और स्विट्जरलैंड की हताश मैदान पर साफ दिखने लगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें