बर्लिन। पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी थॉमस हिट्सपर्गर जर्मनी के पहले फुटबॉलर बन गए हैं जिन्होंने यह स्वीकार किया है कि वे समलैंगिक हैं।
हिट्सपर्गर ने डेई जीट समाचार पत्र से कहा कि मैं इसलिए यह खुलासा कर रहा हूं, क्योंकि मैं पेशेवर खिलाड़ियों के बीच समलैंगिकता पर चर्चा को बढ़ावा देना चाहता हूं।
इस 31 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि संन्यास लेने के 4 महीने बाद उन्हें लगता है कि उस विषय पर बात करने का अब सही समय है जिसे पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया। हिट्सपर्गर ने जर्मनी की तरफ से 52 मैच खेले जिनमें 2006 का विश्व कप भी शामिल है। (भाषा)