बेल्जियम की ग्रैंड स्लैम विजेता जस्टिन हेनिन और किम क्लिस्टर्स ने विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट में सीधे सेटों में जीत के साथ तीसरे दौर में जगह बनाई।
ऑल इंग्लैंड क्लब में 2007 के बाद पहली बार खेल रही हेनिन पहले विम्बलडन खिताब की कवायद में हैं। वह यहाँ दो बार उप विजेता रही हैं। इस 17वीं वरीय खिलाड़ी ने जर्मनी की क्रिस्टीना बारिओस को 6-3, 7-5 से हराया। उनका अगला मुकाबला 12वीं वरीय रूसी नादिया पेत्रोवा और ताइवान की चान युंग यान के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
हेनिन ने स्वीकार किया कि उन्हें ग्रैंड स्लैम टेनिस से सामंजस्य बिठाने के लिए समय चाहिए। उन्होंने कहा कि आपको इस रूटीन का हिस्सा बनने के लिए समय की जरूरत पड़ती है। एक दिन खेलना, अगले दिन विश्राम करना और फिर खेलना इससे सामंजस्य बिठाना वास्तव में आसान नहीं है।
FILE
इस बीच हेनिन की हमवतन और अमेरिकी ओपन चैंपियन क्लिस्टर्स ने क्रोएशिया की कारोलिन स्पर्म को कोर्ट एक पर 6-3, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनायी । क्लिस्टर्स भी चार साल बाद विम्बलडन में खेल रही हैं। उन्हें अब रूस की 27वीं वरीय मारिया किरिलेंको या अमेरिका की शेनाय पेरी से भिड़ना होगा।
महिला वर्ग में ही इसराइल की 13वीं वरीय सहर पीर को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। उन्हें जर्मनी की एंजेलिक करबेर ने 3-6, 6-3, 6-4 से हराया। एक अन्य वरीयता प्राप्त खिलाड़ी यारोस्लाव शेदोवा भी बाहर हो गई हैं।
कजाखस्तान की इस 30वीं वरीय खिलाड़ी को रूस की रेगिना कुलिकोवा ने 7-5, 6-4 से मात दी। ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी खिलाड़ी एलिसिया मोलिक भी हंगरी की क्वालीफायर ग्रेटा अर्न के हाथ 7-5, 6-4 से पराजित हो गई।
उधर पुरुष वर्ग में अमेरिका के अनुभवी मार्डी फिश को दूसरे दौर में ही घर का रास्ता देखना पड़ा। उन्हें जर्मनी के फ्लोरियान मेयर ने 6-7, 6-3, 6-4, 6-4 से हराया। चीनी ताइपै के येन सुन लु पोलैंड के माइकल प्रेसेज्नी पर सीधे सेटों में जीत दर्ज करके तीसरे दौर में पहुँच गए हैं। (भाषा)