33 साल बाद विम्बलडन में पहुँची महारानी

शुक्रवार, 25 जून 2010 (01:19 IST)
FILE
ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय 33 साल बाद गुरुवार को विम्बलडन पहुँची, जहाँ दर्शकों ने उनका तहेदिल से स्वागत किया। महारानी ने इस बीच वर्तमान और पुराने समय के टेनिस दिग्गजों के साथ समय बिताया।

महारानी इससे पहले 1977 में ऑल इंग्लैंड क्लब में मैच देखने के लिए पहुँची थीं। गुरुवार को उन्होंने जब विम्बलडन में कदम रखे तो धूप खिली हुई थी। वह आरोंगी टेरेस गई, जिसे हेनमेन हिल भी कहा जाता है और इसके बाद चोटी के टेनिस खिलाड़ियों से मिली।

84 वर्षीय महारानी ने पुरुष वर्ग के मौजूदा चैंपियन रोजर फेडरर, पाँच बार की चैंपियन वीनस विलियम्स, पूर्व ब्रिटिश चैंपियन वर्जीनिया वाडे, एजेंला बारेट, अन्ने जोन्स और टिम हेनमेन के साथ दोपहर का भोजन किया।

महारानी बाद में ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मुरेऔर फिनलैंड के जार्को नेमीनेन के बीच सेंटर कोर्ट पर मैच देखा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें