विश्व चैंपियन भारतीय शतरंज स्टार विश्वनाथन आनंद अगस्त में इस खेल में एक साथ गणित के 40 धुरंधरों का सामना करेंगे। यह मुकाबला हैदराबाद में अगस्त में गणितज्ञों की अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस (आईसीएम) से इतर आयोजित किया जाएगा।
यह ग्रैंडमास्टर भी गणित में काफी रुचि लेता है और उनका मानना है कि इसमें भी शतरंज की तरह समस्याओं का समाधान किया जाता है।
आईसीएम आयोजन समिति के बयान में आनंद ने कहा कि मैं कांग्रेस में भाग लेने और यहाँ तक कि कुछ व्याख्यान सुनने को लेकर काफी उत्सुक हूँ। (भाषा)