78 वर्ष की उम्र में 104वीं मैराथन पूरी की

मंगलवार, 29 जून 2010 (19:30 IST)
भारतीय मैराथन धावक डॉ. आशीष राय 78 साल के हैं लेकिन उनके जज्बे की मिसाल देखिये कि उन्होंने इंडियाना के साउथ बेंड में आयोजित सनबर्स्ट मैराथन में भाग लिया और यह 104वाँ अवसर था जबकि उन्होंने मैराथन पूरी की।

पिछले 33 दिन में अपनी तीसरी मैराथन दौड़ने वाले राय ने साउथ बेंड कस्बे से सेंट जोसेफ नदी तक की 26.2 मील की दूरी छह घंटे 43 मिनट में तय की। यह दो सप्ताह पहले पेनसेलवेनिया में बाब पोट्स हैरिटेज रेल ट्रायल मैराथन में लिए गये समय से चार मिनट अधिक है।

राय ने 52 साल की उम्र में मैराथन में भाग लेना शुरू किया और एक जून को वह 78 साल के हो गए हैं। कई लोग उनके पास आए और उनसे कहा कि आप सुपरमैन हो।

राय ने कई उपलब्धियाँ हासिल की है और उनका नाम लिम्का बुका ऑफ रिकॉर्ड्‍स में दर्ज है। अब तक राय ने भारत में 37 और विदेशों में 67 मैराथन पूरी की है। उन्होंने 1986 में एथेन्स में अंतरराष्ट्रीय वेटरन्स मैराथन में भी भाग लिया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें