विश्व के 37वें नंबर के खिलाड़ी सत्यन को दूसरे दौर में पांचवें नंबर के खिलाड़ी जापान के तोमोकाजु हरिमोतो से 4-11, 5-11, 8-11 से हार का सामना करना पड़ा था जबकि मणिका बत्रा तीसरे नंबर की खिलाड़ी जापान की मिमा ईटो से 7-11, 6-11, 7-11 से हार गयीं इससे पहले क्वालीफाइंग राउंड में एंथनी अमलराज, हरमीत देसाई, सुतीर्था मुखर्जी और आइहिका मुखर्जी को हार का सामना करना पड़ा था।