अजय जयराम क्वार्टर फाइनल में हारे, भारतीय चुनौती खत्म
शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018 (23:39 IST)
ताइपे सिटी। भारत के अजय जयराम की क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को हार के साथ चीनी ताइपे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
जयराम का सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए मलेशिया के ली जी जिया से मुकाबला था और मलेशियाई खिलाड़ी ने एकतरफा अंदाज में जयराम को 28 मिनट में 21-16, 21-9 से हराकर अंतिम-4 में जगह बना ली।
विश्व रैंकिंग में 60वें नंबर के जिया और 58वें नंबर के जयराम के बीच यह पहला करियर मुकाबला था लेकिन भारतीय खिलाड़ी दोनों गेमों में कोई चुनौती नहीं पेश कर सके।