अखिल भारतीय बीएसएनएल टीम इस प्रकार है : पुरुष टीम : जनक राज, पंकज चूटिया (असम), कुणाल पटेल, मलय पारिख (गुजरात) तथा निलेश वेद (मध्यप्रदेश)। महिला टीम : शैली धवन (पंजाब), भावना पंत (उत्तरांचल), गौरी वेदय (गुजरात), शिखा महाडिक (मध्यप्रदेश)।
निलेश वेद और शिखा महाडिक के चयन पर मुख्य महाप्रबंधक डॉ गणेशचन्द्र पाण्डेय, पीजीएम सुरेशबाबू प्रजापति, पीजीएम एम आर रावत, झोनल इंदौर, ए वी पराते, उपमहाप्रबंधक वित्त, पंकज उपाध्याय, ज्वाइंट जीएम सहित अनेक अधिकारियों और कर्मचारियों ने बधाई दी है।