निलेश वेद-शिखा महाडिक अखिल भारतीय बीएसएनएल टीम में

रविवार, 7 जनवरी 2018 (20:20 IST)
इन्दौर। मध्यप्रदेश बीएसएनएल टीम के सितारा खिलाडी निदेश वेद तथा शिखा महाडिक का चयन अखिल भारतीय बीएसएनएल टीम में हुआ है।
 
 
विभाग के प्रवक्ता और बीएसएनल के जनसंपर्क अधिकारी श्याम यादव ने बताया कि निलेश वेद लगातार 14वीं बार अखिल भारतीय बीएसएनएल टीम में चुने गए है जबकि शिखा महाडिक के लिए यह चौथा अवसर है। चयनित बीएसएनएल टीम अखिल भारतीय अंतर संस्थान टेबल टेनिस स्पर्धाओं में शिरकत करती है।
 
अखिल भारतीय बीएसएनएल टीम इस प्रकार है : पुरुष टीम : जनक राज, पंकज चूटिया (असम), कुणाल पटेल, मलय पारिख (गुजरात) तथा निलेश वेद (मध्यप्रदेश)। महिला टीम : शैली धवन (पंजाब), भावना पंत (उत्तरांचल), गौरी वेदय (गुजरात), शिखा महाडिक (मध्यप्रदेश)।
 
 
निलेश वेद और शिखा महाडिक के चयन पर मुख्य महाप्रबंधक डॉ गणेशचन्द्र पाण्डेय, पीजीएम सुरेशबाबू प्रजापति, पीजीएम एम आर रावत, झोनल इंदौर, ए वी पराते, उपमहाप्रबंधक वित्त, पंकज उपाध्याय,  ज्वाइंट जीएम सहित अनेक अधिकारियों और कर्मचारियों ने बधाई दी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी