फाइनल में निलेश-शिखा की जोड़ी ने बड़ी आसानी से असम के पंकज चूटिया-संजुक्ता गोगई को 11-11-7, 13-11 से (3-0)से परास्त कर मप्र के लिए तीसरा स्वर्ण अर्जित किया। इसके पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पंकज चूटिया-संयुक्ता गोगई ने कुणाल पटेल-वर्षा घोल (गुजरात) की जोड़ी को 3-1 से तथा निलेश-शिखा ने मलय पारिख-गौरी वैद्य (गुजरात) को 3-1 से परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया था।
असम के पंकज चूटिया जनकराज को युगल खिताब : पुरुषों के युगल फाइनल में असम के पंकज चूटिया-जनकराज ने छत्तीसगढ़ के विजय सिंह वैसवाडे-सौरभ मोदी को 11-6, 9-11, 11-07, 11-06 (3-1) से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। इसके पूर्व खेले गए सेमीफाइनल में सात बार के चैंपियन निलेश वेद-समर गौरी (मप्र) को छत्तीसगढ़ के विजय सिंह वैसवाड़े-सौरभ मोदी ने 3-1 से परास्त कर बड़ा उलटफेर किया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में पंकज चूटिया-जनकराज ने गुजरात के मलय पारिख-कुणाल पटेल को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से परास्त कर फाइनल में जगह बनाई थी।
पुरुष युगल में कांस्य पदक गुजरात के मलय पारिख-कुणाल पटेल ने जीता, जबकि महिला युगल में महाराष्ट्र की अनिता नायक-एसडी कुलकर्णी कांस्य पदक की हकदार रहीं। मिश्रित युगल का कांस्य गुजरात के मलय पारिख और गौरी वैदय के नाम रहा।
पुरुष एकल में मेजबान मप्र की चुनौती को उस समय करारा झटका लगा, जब खिताब के प्रबल दावेदार निलेश वेद को गुजरात के मलय पारिख ने परास्त कर मप्र के मंसूबे ध्वस्त कर दिए। इस वर्ग में असम का वर्चस्व रहा है। तथा फाइनल उनका घरू मुकाबला बन गया। जनकराज ने गुजरात के मलय पारिख को तथा पंकज चूटिया ने गुजरात के ही कुणाल पटेल को परास्त कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया।
फाइनल मुकाबले कल सुबह 9 बजे से खेले जाएंगे। विजेताओं को श्रीमती सुजाता रे निदेशक, मानव संसाधन भारत संचार निगम लिमिटेड नई दिल्ली पुरस्कृत करेंगी। इस अवसर पर विशेष् अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक मप्र परिमंडल डॉ. गणेशचन्द्र पाण्डेय, श्रीमती अर्चना पाण्डेय, अध्यक्ष मप्र दूरसंचार महिला कल्याण संगठन, पीजीएम प्रशासन एके मुकाती, भोपाल, महाप्रबंधक वित्त, परिमंडल भोपाल रत्नाबाबू तथा सांसद प्रतिनिधि रामस्वरूप मूंदड़ा उपस्थित रहेंगे।