बच्चे के साथ फोटो खिंचवाकर खुश हैं पृथ्वी शॉ

गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (20:20 IST)
माउंट मोनगानुई। अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के शुरुआती दो मैचों में शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ खाली समय में नवजात बच्चे के साथ फोटो खिंचवाते दिखे। उन्होंने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा करते हुए लिखा कि इस बच्चे ने मेरा दिन बना दिया।


वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के दौरान जब दर्शकों के एक परिवार ने उनके बच्चे को गोद में लेने के लिए कहा तो भारतीय कप्तान ने खुशी से ऐसा किया। उन्होंने खुद भी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा करते हुए लिखा कि इस बच्चे ने मेरा दिन बना दिया।

मैच के दौरान शॉ की फ्रंटफुट ड्राइव को देखकर कमेंट्री कर रहे वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ने उनकी तुलना महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से करते हुए कहा, यह सचिन है। शॉ की अपनी बल्लेबाजी तकनीक और तरीके के कारण अक्‍सर लोग उनकी तुलना तेंदुलकर से करते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी