उन्होंने कहा, ‘मैं सकारात्मक बने रहने की जरूरत से वाकिफ हूं और वादीवेल पिल्लई से मदद ले रहा हूं जो वीडियो कॉल के जरिए क्लास लेते हैं। इससे काफी मदद मिली।’ अमलराज 100वीं रैंकिंग पर काबिज हैं और अचंत शरत कमल (31वें), जी साथियान (32) और हरमीत देसाई (72) के पीछे हैं।
34 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘इस कोविड-19 महामारी के कारण इस समय नहीं खेलना काफी मुश्किल है जिससे पूरी दुनिया ही थम गई है। यह महत्वपूर्ण है कि हम घर में रहें और इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में मदद करें। मैं टेबल पर नहीं खेल रहा हूं लेकिन मैं मानसिक रूप से अभ्यास कर रहा हूं।’ (भाषा)