ट्विटर पर जावेद अख्तर से भिड़े अशोक पंडित, पूछा- तबलीगी जमात को पब्ल‍िकली क्यों नहीं लताड़ा

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (15:14 IST)
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। इस वायरस से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर राज्य कड़ी मशक्त कर रहा है, लेकिन कुछ लोग सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कई जगहों से पत्थरबाजी की भी घटनाएं सामने आई हैं। बॉलीवुड हस्तियां लगातार लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रही हैं। 

हाल ही में गीतकार जावेद अख्तर और निर्माता अशोक पंडित के बीच बहस हो गई।
 दरअसल जावेद अख्तर ने बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) को अच्छा काम करने के लिए धन्यवाद देते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'इन्होंने किसी भी अन्य शहर यहां तक कि भारत के किसी भी अन्य राज्य की तुलना में सबसे अधिक कोरोना टेस्ट किए हैं, यही वजह है कि यहां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों का पता चला है और उन्हें उपचार के लिए भेजा दिया गया है, जो कोरोना से लड़ने और उसे हराने में सबसे प्रभावी है। धन्यवाद बीएमसी।'
 
जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर अशोक पंडित ने तंज कसते हुए लिखा, 'सर मैं बीएमसी द्वारा किए गए महान काम के लिए आपकी सराहना का समर्थन करता हूं लेकिन फिर भी तब्लीगी जमात के निरंतर आतंकी कृत्य की निंदा करने के लिए आपका इंतजार कर रहा हूं। मुझे यकीन है कि आपने मुरादाबाद के दृश्यों को भी देखा होगा। बर्बर हमलों पर यह आपराधिक चुप्पी क्यों?'
 
अशोक पंडित के इस तंज पर जावेद अख्तर ने जवाब देते हुए लिखा, 'अशोक जी सीधी बात कीजिए। क्या आप जो मुझे बरसों से जानते हैं सोचते हैं मैं कम्युनल हूं। कोई और पूछता तो पूछता, आप जो मेरे दोस्त हैं क्या आप नहीं जानते कि मेरा तब्लीगी जमात जैसी हर संस्था चाहे मुस्लिम हो या हिंदू के बारे में क्या सोचना है।'

इसपर अशोक ने भी दोबारा जवाब में लिखा, 'सर मैं आपको जानता हूं और आपकी दिल से इज्जत भी करता हूं और इसलिए हैरान हूं कि आपने अब तक तबलीगी जमात को पब्ल‍िकली क्यों नहीं लताड़ा। गलत चीजों के खिलाफ आवाज उठाना तो आप से ही सीखा है। इन आतंकवादियों पर आपकी खामोशी थोड़ी बहुत खल गई।'
 
बता दें कि जावेद अख्तर अपने विचारों को लेकर काफी जाने जाते हैं। वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी