एशियन एयरगन में पहले दिन भारत को पांच पदक

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017 (18:45 IST)
नई दिल्ली। भारत ने जापान के वाको शहर में चल रही 10वीं एशियन एयरगन चैंपियनशिप में सकारात्मक शुरुआत करते हुए पहले ही दिन पांच पदक हासिल कर लिए हैं। इसी रेंज में टोक्यो ओलंपिक 2020 की प्रतियोगिता भी आयोजित की जानी है, ऐसे में भारतीय खेमे के लिए यह काफी सकारात्मक प्रदर्शन है।
 
भारत के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया और उसके सात खिलाड़ी संतोषजनक प्रदर्शन के साथ व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल तक भी पहुंचे। वाको शहर के असाका शूटिंग रेंज में चल रही चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाज़ों ने शुक्रवार को कमाल की शुरुआत की। इसी रेंज में टोक्यो ओलंपिक 2020 की प्रतियोगिता भी आयोजित की जानी है, ऐसे में भारतीय खेमे के लिए यह काफी सकारात्मक प्रदर्शन है।
 
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रवि कुमार ने कांस्य पदक, जबकि अर्जुन बबुता ने जूनियर पुरुष स्पर्धा में रजत हासिल किया। भारत ने तीन रजत पदक तीन एयर राइफल टीम स्पर्धाओं में हासिल किए। इसके अलावा सात भारतीय खिलाड़ी व्यक्तिगत स्पर्धाओं के फाइनल तक भी पहुंचे।
 
 
भारतीय निशानेबाज़ दीपक कुमार ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 60 शॉट्स के बाद 627.5 का स्कोर किया और आठ फाइनलिस्ट में चौथे स्थान पर रहे। रवि कुमार 624.6 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहे, जबकि पूर्व ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग ने भी लंबे समय के बाद अच्छे प्रदर्शन के साथ वापसी की और 624.5 के स्कोर के साथ फाइनल में सातवें नंबर पर रहे।
 
फाइनल में भारत के रवि ने चीन के सोंग बुहान के साथ मजबूत शुरुआत की थी, लेकिन फिर 24 शॉट के फाइनल में 10वां शॉट लगाने के साथ सोंग और उनके हमवतन काओ ने बढ़त ली और रवि तीसरे पायदान पर फिसल गए और आखिर तक इसी स्थान पर रहे। अन्य भारतीय दीपक हालांकि 185 के स्कोर के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गए।
 
 
सोंग ने 250.2 के स्कोर के साथ स्वर्ण जीता जबकि काओ ने 248.6 का स्कोर कर रजत पर कब्जा किया। इस वर्ष तीन आईएसएसएफ फाइनल्स में पहुंचने के बावजूद पदक से चूके भारतीय निशानेबाज़ रवि ने अंतत: कांस्य के रूप में पदक पाया। उन्होंने 225.7 का स्कोर किया। गगन ने फाइनल में अच्छी लय दिखाई और 205.6 के स्कोर के साथ चौथे नंबर पर रहे।
 
भारत की इस तिकड़ी ने टीम स्पर्धा में रजत पदक दिलाया। भारतीय टीम ने कुल 1876.6 का स्कोर किया और दूसरे स्थान पर रही। चीन ने सर्वाधिक 1885.9 का स्कोर कर स्वर्ण और जापान ने 1866.7 का स्कोर कर टीम स्पर्धा का कांस्य जीता।
 
 
जूनियर पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अर्जुन ने रजत जीता। गत वर्ष आईएसएसएफ जूनियर विश्व में कांस्य जीतने वाले युवा निशानेबाज़ ने स्वर्ण विजेता चीन के स्टार खिलाड़ी युकुन लियू को कड़ी टक्कर दी और उनसे मात्र 0.1 अंक ही पीछे रहे।
 
जूनियर विश्व चैंपियन और सीनियर वर्ग में दो आईएसएसएफ विश्व कप स्टेज मेडल में विजेता रहे लियू ने 249.8 के स्कोर के साथ स्वर्ण जीता, जबकि आखिरी चार शॉट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले अर्जुन ने 249.7 के स्कोर के साथ रजत पाया। फाइनल में अन्य भारतीय तेजस कृष्णा प्रसाद सातवें नंबर पर रहे। अर्जुन, कृष्णा और सुनमून सिंह ब्रार की तिकड़ी ने फिर टीम स्पर्धा में 1867.5 के स्कोर के साथ भारत को रजत भी दिलाया।
 
 
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अंजुम मुद्गिल और मेघना सज्जनर ने फाइनल में जगह बनाई और 417.5 तथा क्रमश: 415.9 के स्कोर के साथ दूसरे और चौथे नंबर पर रहकर क्वालीफाई किया। अन्य भारतीय पूजा घाटकर ने 413.6 का स्कोर किया और 11वें नंबर पर रहीं।
 
अंजुम हालांकि तीसरे पदक के लिए हुए शूटऑफ में सिंगापु की तान कियान शियू एडेल से हार गईं। भारतीय निशानेबाज़ ने फाइनल में 207.6 का स्कोर किया। मेघना ने 163.4 का स्कोर किया और छठे स्थान पर रहीं। दोनों निशानेबाजों ने लेकिन टीम स्पर्धा में पूजा के साथ मिलकर भारत को रजत दिलाया। भारतीय तिकड़ी ने कुल 1247 का स्कोर किया जबकि चीन की टीम स्वर्ण पदक विजेता रही।
 
 
इस वर्ष आईएसएसएफ वर्ल्ड कप स्टेज में दो स्वर्ण जीत चुकीं चीन की शी मेंगायो ने 10 मीटर एयर राइफल में 251 के स्कोर के साथ स्वर्ण, उनकी हमवतन रूझू ने 250.2 के स्कोर के साथ रजत और सिंगापुर की तान ने 228.2 के स्कोर के साथ कांस्य जीता।
 
चैंपियनशिप में शनिवार को जूनियर महिला 10 मीटर एयर राइफल, दो एयर राइफल यूथ महिला और पुरुष फाइनल स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। यूथ इवेंट के विजेताओं को ब्यूनस आयर्स में होने वाले यूथ ओलंपिक 2018 के लिए पहला एशिया कोटा दिया जाएगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी