सौरभ मेरठ के कलीना गांव के रहने वाले हैं। जीतू राय की जगह सौरभ को एशियाई खेलों में भेजा गया है। 10 मीटर एयर पिस्टल में सौरभ ने 586 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। भारत के एक अन्य निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने भी क्वालीफाई कर लिया है। वह 580 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहे.अभिषेक वर्मा को ब्रांज मैडल मिला।
सौरभ ने क्वालिफिकेशन के दौरान 99, 99, 93, 98, 98, 99 के शॉट्स जमाते हुए 586 का स्कोर किया। उन्होंने तीन बार 99 का स्कोर किया और कोरिया के जिन जिंगोह को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 584 का स्कोर किया।
सौरभ ने इस साल की शुरुआत में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। उन्होंने जर्मनी के सुस में हुए आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप के फाइनल में 243.7 का स्कोर किया था, जो जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना।