प्रोन में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और लगातार 10 के सटीक निशाने लगाए। 30 शॉट के बाद उनका स्कोर 307.1 था। स्टैंडिंग पोजिशन में राजपूत पहली सीरिज के बाद 355.6 अंक के साथ शीर्ष पर थे, लेकिन फिर जिशेंग ने अपने खेल का स्तर बढ़ाया और राजपूत पिछड़ गए। राजपूत ने राष्ट्रमंडल खेलों में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में स्वर्ण पदक जीता था। (भाषा)