एशियन गेम्स : भारतीय पुरुष तीरंदाजी कम्पाउंड टीम क्वार्टर फाइनल में

रविवार, 26 अगस्त 2018 (13:31 IST)
जकार्ता। गत विजेता भारत रविवार को एशियाई खेलों में प्री-क्वार्टर फाइनल में कतर को 227-213 से हराकर पुरुष तीरंदाजी कम्पाउंड टीम के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया।
 
अभिषेक वर्मा, अमन सैनी और रजत चौहान की टीम ने सभी चार सेट जीते। हालांकि दूसरा और तीसरा सेट काफी करीबी था जिसमें स्कोर क्रमश: 65-55 और 56-54 थे।
 
अभिषेक और चौहान पिछले एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले टीम में शामिल थे। भारत क्वार्टर फाइनल में अब फिलीपीन से भिड़ेगा। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी