भारतीय टीम ने यहां जीबीके हॉकी फील्ड में अपने पूल 'ए' के मुकाबले में हांगकांग को 26-0 के अंतर से हराया, जो उसकी गोल अंतर के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत है। भारत ने 1932 के ओलंपिक में अमेरिका को 24-1 के अंतर से पीटा था, जो उसकी अब तक की सबसे बड़ी जीत थी। लेकिन हांगकांग के खिलाफ उसने पिछले 86 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
भारतीय टीम ने पहले ही मिनट से गोल का सिलसिला शुरू किया, जो चौथे क्वार्टर तक जारी रहा। पहले हॉफ में ही उसने हांगकांग के खिलाफ 14-0 की बढ़त बना ली जिसमें ललित उपाध्याय, रुपिंदर पाल, हरमनप्रीत ने 4-4 गोल किए। आकाशदीप ने 3 गोल, मनप्रीत और मनदीप सिंह ने 2-2 गोल किए जबकि एसवी सुनील, विवेक प्रसाद, अमित रोहिदास, वरुण कुमार, दिलप्रीत सिंह, चिंगलेनसाना सिंह, सिमरनजीत सिंह ने 1-1 गोल किया।