तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने महिला एकल के राउंड-16 मुकाबले में इंडोनेशिया की मरिस्का ग्रेगोरिया तुनजुंग को 34 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-15 से लगातार गेमों में पराजित किया। इससे पहले विश्व में 10वीं रैंकिंग की साइना ने भी मेजबान देश की फित्रानी फित्रानी को 2-0 से हराया। उन्होंने फित्रानी को 31 मिनट में लगातार गेमों में 21-6, 21-14 से आसानी से पराजित किया।
युवा भारतीय जोड़ी ने सोलगियू चोल तथा मिनयुक कांग की कोरियाई जोड़ी के खिलाफ तीन गेमों तक संघर्ष किया, लेकिन दूसरे गेम में बराबरी के बावजूद वह 21-17, 19-21, 21-17 से 58 मिनट में मैच हार गए। (वार्ता)