एशियाई महिला हैंडबॉल : ईरान से 30-32 से हारा भारत

WD Sports Desk

गुरुवार, 5 दिसंबर 2024 (17:48 IST)
Asian Women Handball Championship : अनुभवी गोलकीपर नीना शील के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत को बुधवार को यहां 20वीं एशियाई महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप के ग्रुप बी के अपने दूसरे मैच में ईरान के हाथों 30-32 से हार का सामना करना पड़ा।
 
हांगकांग के खिलाफ भारत के पहले मुकाबले की मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भावना शर्मा, शालिनी ठाकुर और कप्तान दीक्षा कुमारी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मेजबान टीम के जीत नहीं दिला पाए।

भारत अब शुक्रवार को टूर्नामेंट के अपने अंतिम ग्रुप मैच में जापान से भिड़ेगा जिसमें उसकी नजरें वापसी पर टिकी होंगी।
 
दिन के पहले मैच में चीन ने कजाखस्तान के खिलाफ मिली हार से उबरते हुए सिंगापुर पर 47-10 की शानदार जीत दर्ज की जबकि जापान ने हांगकांग को 47-6 से हराया।
 
मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया ने पूर्व चैंपियन कजाखस्तान को 30-20 से हराया।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी