इन महिला पहलवानों ने भारतीय टीम में जगह बनाई : 50 किलो भार वर्ग में सीमा (रेलवे), 53 किलो भार वर्ग में विनेश फोगाट (रेलवे), 55 किलो भार वर्ग में ललिता (रेलवे), 57 किलो भार वर्ग में पूजा ढांडा (हरियाणा), 59 किलो भार वर्ग में मंजू (हरियाणा), 62 किलो भार वर्ग में साक्षी मलिक (रेलवे), 65 किलो भार वर्ग में नवजोत कौर (रेलवे), 68 किलो भार वर्ग में दिव्या काकरान (रेलवे), 72 किलो भार वर्ग में किरण बिश्नोई (रेलवे) और 76 किलो भार वर्ग में पूजा (हरियाणा) दमखम दिखाएंगी।