विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी अलेक्सांद्र जेवरेव एटीपी इंडियन वेल्स से बाहर

मंगलवार, 12 मार्च 2019 (16:29 IST)
इंडियन वेल्स (अमेरिका)। विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी अलेक्सांद्र जेवरेव एटीपी इंडियन वेल्स टेनिस मास्टर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जबकि नोवाक जोकोविच का तीसरे दौर का मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया। 
 
विश्व में 55वें नंबर के जान लेनार्ड स्ट्रफ ने पांच मुकाबलों में पहली बार जेवरेव पर जीत दर्ज की। उन्होंने पहले सेट में एक बार और दूसरे सेट में तीन बार ब्रेक प्वाइंट लेकर थोड़ा अस्वस्थ लग रहे जेवरेव पर 6-3, 6-1 से जीत दर्ज की। 
 
स्ट्रफ का अगला मुकाबला कनाडा के 13वीं वरीयता प्राप्त मिलोस राओनिच से होगा जिन्होंने अमेरिकी क्वालीफायर मार्कोस गिरोन के खिलाफ तीसरे सेट में 1-4 से पिछड़ने के बाद वापसी करके 4-6, 6-4, 6-4 से जीत हासिल की। 
 
जनवरी में रिकार्ड सातवीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में खेल रहे दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर के खिलाफ केवल एक गेम पूरा किया था कि बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। इस मैच का विजेता गेल मोनफिल्स से भिड़ेगा। इस फ्रांसीसी खिलाड़ी ने अल्बर्ट रामोस विनोलास को 6-0, 6-3 से हराया। 
 
अन्य मैचों में इवो कार्लोविच ने भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन को 6-3, 7-6 से पराजित किया। उन्हें अब ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम का सामना करना है, जिन्होंने फ्रांस के जाइल्स सिमोन को 6-3, 6-1 से हराया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी