नई दिल्ली। अमेरिका में एक भारतीय से संबंधित हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक एयर इंडिया के पायलट को वापस भारत भेज दिया गया है। इस भारतीय पायलट को यात्रियों के सामने हथकड़ी पहनाई गई। कथित तौर पर पायलट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी को एक्सेस करने और डाउनलोड करने का आरोप है। इसी बात को लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका के कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने उसके खिलाफ कार्रवाई की।
खबरों के अनुसार यह घटना सोमवार को सैन फ्रांसिस्को में हुई और जब विमान उतरा तो पायलट अधिकारियों द्वारा जल्द ही हटा दिया गया। खबरों के अनुसार विमानन कंपनी एयर इंडिया के एक पायलट को बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री को डाउनलोड करने और देखने संबंधी आरोपों पर अमेरिका के कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है।
अमेरिकी प्रशासन ने उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया और उसका वीजा रद्द करके उसे भारत वापस भेज दिया। एयर इंडिया अधिकारियों ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोमवार को जब दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को की उड़ान अमेरिका पहुंची तो उसके पायलट को यात्रियों के सामने ही हथकड़ी पहना दी गईं और विमान से उतार दिया गया।