नई दिल्ली। भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी यूकी भांबरी ने ताइपे चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीतने की बदौलत सोमवार को जारी ताजा एटीपी रैंकिंग में 22 स्थान की लंबी छलांग लगाकर फिर टॉप 100 में जगह बना ली है।
25 वर्षीय यूकी अब पुरुष एकल रैंकिंग में 83वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जो उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। यूकी की इससे पहले सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 88वीं थी, जो उन्होंने साल 2015 में हासिल की थी।
यूकी ने ताइपे चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को हमवतन रामकुमार रामनाथन को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी। 1 घंटे 29 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में यूकी ने रामनाथन को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से हराया। ताइपे चैलेंजर यूकी के करियर का 7वां चैलेंजर खिताब था।
फाइनल में हारकर उपविजेता रहे 23 साल के रामकुमार ने भी अपनी रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार किया है और वे 17 स्थान की छलांग लगाकर 116वें नंबर पर पहुंच गए हैं। युगल रैंकिंग में दिविज शरण एक स्थान के सुधार के साथ 41वें नंबर पर पहुंच गए हैं। लिएंडर पेस 4 स्थान गिरकर 49वें और पूरव राजा 4 स्थान गिरकर 66वें नंबर पर खिसक गए हैं। (वार्ता)