बैडमिंटन रैंकिंग में युवा लक्ष्य, रिया शीर्ष 100 में, साइना, सिंधू और किदांबी शीर्ष 10 में बरकरार
बीडब्ल्यूएफ की नवीनतम रैंकिंग में लक्ष्य ने 28 स्थानों की बड़ी छलांग लगाई, जबकि रिया ने 19 स्थानों का सुधार किया। पिछले रविवार को बासेल में चीन के शी युकी के खिलाफ स्विस ओपन के फाइनल में हारने से पहले ओलंपिक चैंपियन चेन लांग को शिकस्त देने वाले भारतीय खिलाड़ी बी. साई प्रणीत ने भी तीन स्थानों का सुधार किया। वह अब 19वें स्थान पर पहुंच गए और पुरुष एकल रैंकिंग में तीसरे सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी हैं।
किदांबी श्रीकांत इसमें शीर्ष भारतीय हैं जो पहले की तरह सातवें स्थान पर बने हुए हैं। उनके बाद बाद समीर वर्मा (14वें), एचएस प्रणय (24वें), शुभंकर डे (43वें), परुपल्ली कश्यप (48वें), अजय जयराम (52वें) और सौरव वर्मा (53वां) का नंबर है।
जापान के केंतो मोमोता विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर हैं जबकि दूसरे स्थान पर यूकी और तीसरे स्थान पर चाऊ तेइ चेन काबिज हैं। महिला एकल रैंकिंग में पी.वी. सिंधू और साइना नेहवाल क्रमश: छठे और नौवें स्थान बरकरार हैं। इसमें चीनी ताइपे की ताई जू यिंग पहले स्थान पर हैं। उनके बाद चीन की चेन युफेई और जापान की नोजोमी ओकुहारा दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।