भारतीय पहलवान ने मैट पर आते ही सवा मिनट के अंदर अपना स्वर्ण पदक मुकाबला जीत लिया। उन्होंने वेल्स के खिलाड़ी को एक भी अंक नहीं लेने दिया और शुरुआत में ही 2-0 की बढ़त बनाई और फिर उन्हें फ्लिप करते हुए लगातार दो-दो अंक बटोरे जबकि विपक्षी खिलाड़ी एक बार भी बजरंग को नियंत्रित नहीं कर सके। बजरंग ने 6-0 और 8-0 के बाद फिर से चारिग को पलटते हुए दो अंक लिए और 10-0 से अपना मैच जीत लिया।